विज्ञापन के लिए संपर्क

अंगूठे का क्लोन बनाकर 30 लाख निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार


अंगूठे का क्लोन बनाकर 30 लाख निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार 

मऊ:- क्षेत्राधिकारी घोसी धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में साइबर सेल व घोसी पुलिस ने जालसाजी कर बैंक खातों से लाखों रुपये निकालने वाले ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फ्राड मिश्रौली (रामनिधि) निवासी बुधिराम यादव के पास से लैपटाप, थंब स्कैनर मशीन, रजिस्टर, प्रिंटर, पासबुक, बंद लिफाफे में रखे गए एटीएम, स्वैप मशीन, आधार कार्ड, मोबाइल, मोहर, हुंडई आई-20 कार बरामद किया है। पूछताछ में उसने बड़े पर्दाफाश किए हैं। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने इसकी विस्तृत जानकारी दी।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली निवासी प्रवीण यादव सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। विदेश रहने के दौरान प्रवीण द्वारा अपने खाते में भेजे गए 14,83,889 रुपये को संचालक ने फर्जी तरीके से व एसबीआई ब्रांच मैनेजर नदवल खास की मिलीभगत से निकाल लिया गया। इसका शिकायती प्रार्थना पत्र पीडि़त द्वारा दिया गया था। मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को जांच को निर्देशित किया। साइबर सेल ने जब बैंक से जानकारी इक_ा की तो ज्ञात हुआ कि आवेदक के खाते से 20-20 हजार रुपये कर ई-पेमेंट के माध्यम से आधार कार्ड से अंगूठा लगाकर किया गया है। बैंक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया। इसके अलावा आठ लाख रुपये के चेक से फ्राड व अन्य लोगों के खाते से लगभग 6.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी भी सामने आई है। इस प्रकार पुलिस को कुल लगभग 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी मिली। अब पुलिस विभिन्न बैंक खातों की जांच कर उसको फ्रीज करने की कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments