विज्ञापन के लिए संपर्क

Mau:- बिजली न मिलने से परेशान छात्रों ने फूँका अधिशासी अभियंता का पुतला


बिजली न मिलने से परेशान छात्रों ने फूँका अधिशासी अभियंता का पुतला

मऊ:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा XCN मऊ एवं बिजली विभाग मऊ ऐसे दो पुतले बनाकर आजमगढ़ तिराहे से होते हुए बिजली विभाग कार्यालय जहां बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा धरना दिया जा रहा था, वहां पर जाकर लगभग आधे घंटे तक नारेबाजी की उसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों का तथा मऊ XCN दोनों पुतले जलाए  पुतला जलाते समय प्रशासन एवं कर्मचारियों के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की हाथापाई भी हुई जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई इसके बावजूद भी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका एवं 10 कार्यकर्ताओं ने 1000 लोगों के बीच में पुतला फूंक कर यह दिखाया और प्रशासन को समझाने की कोशिश की है यदि छात्र हितों के लिए प्रशासन ने जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उन कर्मचारियों को उन्हीं भाषा में समझाएंगे जिन भाषा में वह समझना चाहते हैं। पुतला जलाते समय बिजली विभाग मुर्दाबाद, मऊ XCN मुर्दाबाद, बिजली विभाग तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, छात्रों हितों का हनन हुआ तो खून बहेगा सडको पर ऐसे नारे लगाए गए परिषद के जिला संयोजक सुधांशु सिंह ने कहा कि पिछले 30 घंटो से लाइट ना होने की वजह से प्रत्येक घर में रहने वाला विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहा है आने वाले अक्टूबर महीने में हाफ इयरली पेपर है एवं 11 अक्टूबर को UP PSC का  एग्जाम है यदि बिजली नहीं रहेगी तो विद्यार्थी कैसे तैयारी करेगा कैसे पढ़ाई करेगा। 
जिला सोशल मीडिया प्रमुख शुभम गुप्ता ने कहा यदि आपको शासन प्रशासन से किसी भी प्रकार की नाराजगी है धरना प्रदर्शन करना है तो आप जाकर लखनऊ में करिए ना कि आम जनमानस को परेशान करें जनता के टैक्स से आप सभी को आपकी सैलरी मिलती है और आप उसी जनता को परेशान कर रहे हैं इस प्रकार के कड़े शब्दों का उपयोग करते हुए उनको जल्दी से जल्दी इस आंदोलन को खत्म करने के लिए दबाव बनाया इस मौके पर मऊ नगर मंत्री ओमकार, सहमंत्री आयुष चौरसिया, सहमंत्री आनंद सिंह, अवनीश, सूरज मल्होत्रा, सार्थक मिश्रा, नगर मंत्री ओमकार सिंह, रितेश गुप्ता, शिवम सिंह, जिला संगठन मंत्री वीर प्रताप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments