विज्ञापन के लिए संपर्क

ओम कोशिश रिसर्च फाउंडेशन ने बालिकाओं को किया वस्त्र वितरण


ओम कोशिश रिसर्च फाउंडेशन ने बालिकाओं को किया वस्त्र वितरण


मऊ :- राम नवमी व दशहरा के पावन अवसर पर मलिन थारू बस्ती में ओम कोशिश रिसर्च फाउंडेशन ने संपूर्ण सफाई अभियान के उपरांत कन्या पूजन किया. इस दौरान सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं को वस्त्र वितरित किया गया. 

कोशिश प्रमुख पुरुषार्थ सिंह ने बताया की समाज की मुख्यधारा से दूर अछूत थारू बस्ती के सर्वांगीण विकास के निमित्त नियमित कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस क्रम में कोरोना की व्यापकता कम होते ही सांस्कृतिक पर्व नवरात्रि में पूरी बस्ती की व्यापक सफाई के उपरांत कन्या पूजा और वस्त्र वितरण किया गया. सुरक्षा के उपाय संग अब निरंतर कार्यक्रम आयोजित होंगे. ग्राम प्रधान रामभवन यादव ने कहा कि कोशिश के प्रयासों से थारू बस्ती में आमूल चूल बदलाव आया है. ग्रामसभा का तत्पर सहयोग सदैव संस्था को प्राप्त होगा. इस दौरान मदन, श्रवन, रुबीना, सुमन, रेहाना, शैलेंद्र, वीरेंद्र, गुरु कृपा सहित दर्जनों ने सक्रिय सहभाग किया।



Post a Comment

0 Comments