विज्ञापन के लिए संपर्क

यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए कालेजों से मांगी गई सूचनाएं

यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए कालेजों से मांगी गई सूचनाएं

मऊ :- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए परिषद की वेबसाइट को खोल दिया गया है और सभी इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों से पांच दिसंबर तक विद्यालय से संबंधित आधारभूत सूचनाएं दर्ज या अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद ने मान्यता प्राप्त इंटर कालेजों के सभी प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों को सर्कुलर जारी कर अपने विद्यालय के संबंध में सही-सही सूचनाएं देने का निर्देश दिया है।डीआइओएस डा.राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए नीति निर्धारण करते हुए समय-सारिणी जारी की गई है। इसके अनुसार माध्यमिक विद्यालयों की आधारभूत सूचनाएं अधिकतम 05 दिसंबर 2020 तक परिषद की वेबसाइट पर अपडेट कर दी जानी हैं। कहा कि कोविड-19 संक्रमण के चलते 36 वर्ग फीट में केवल एक परीक्षार्थी बैठेगा। इस प्रकार औसत दर्ज के इंटर कालेज के एक कक्ष में अधिकतम 13 परीक्षार्थी ही बैठ पाएंगे। सभी इंटर कालेजों के प्रबंधकों व प्राचार्यों को सूचना सही-सही देनी है। इसमें उपलब्ध फर्नीचर, सीसीटीवी, कक्ष संख्या, यदि कोई परिवर्तन या संशोधन किया जाना है तो उसकी सूचना भी उपलब्ध करानी है।

Post a Comment

0 Comments