विज्ञापन के लिए संपर्क

लखनऊ सहित सात जिलों में नवंबर में थम नहीं रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, 24 घटे में प्रदेश में 25 की मौत

लखनऊ सहित सात जिलों में नवंबर में थम नहीं रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, 24 घटे में प्रदेश में 25 की मौत


लखनऊ:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का असर उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में भले ही कम होने लगा है, लेकिन राजधानी लखनऊ सहित सात जिलों में कोरोना संक्रमित की संख्या न घटने से प्रदेश सरकार की मुसीबत बढ़ गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2036 नये केस सामने आए हैं जबकि 25 लोगों ने दम तोड़ दिया है। मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,742 हो गई है।

लखनऊ सहित प्रदेश के सात जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का  प्रसार लगातार बढ़ रहा है। इन जिलों के कारण ही नवंबर में प्रदेश में संक्रमितों की संख्या घटने के बजाय बढ़ रही है। जिन जिलों में कोरोना के सर्वाधिक संक्रमित हैं, उनमें लखनऊ में सर्वाधिक 3771, मेरठ में 2360, गाजियाबाद में 1517, नोएडा में 1282, कानपुर में 1234, वाराणसी में 1127 व प्रयागराज में 1030 हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय 24,575 लोग अभी भी संक्रमित हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 342 संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा मेरठ में 230, गौतमबुद्ध नगर में 123 और गाजियाबाद में 113 और कानपुर में 108 संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक सात मौत जबकि गोरखपुर में दो लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में 25 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान संक्रमण के 2,036 नये मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,41,935 हो गई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि बीते 24 घंटे में 2,036 नये संक्रमित मिले हैं। इनके साथ ही 24 घंटे में 2,618 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया है। अब तक 5,09,556 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 24,575 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments