विज्ञापन के लिए संपर्क

एमएड के सात महाविद्यालयों के लिए 25 से काउंसिलिंग


एमएड के सात महाविद्यालयों के लिए 25 से काउंसिलिंग

जौनपुर:- पूर्वांचल विश्वविद्यालय एमएड सत्र 2020-22 की पहली काउंसिलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए दूसरी काउंसिलिंग 25 नवंबर को विवि परिसर के फार्मेसी संस्थान में कराई जाएगी। इसमें 114 से 46वैं रैंक व 905 से 1277 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पहली काउसिंलिंग 5 और 6 नवंबर को विवि परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम में कराई गई थी। इसमें पांच कालेजों की सीटें भर ली गई थी। विवि से संबद्ध 12 कालेजों में से पांच की सीटें भर चुकी है अब सात कालेजों की सीटें दूसरी काउंसिलिंग में भरी जाएगी। तीन कालेजों की सीटें महिलाओं के लिए और एक कालेज सैनिक और विकलांगों के लिए आरक्षित है। 12 महाविद्यालयों की 600 सीट के लिए काउंसिलिंग कराई जा रही है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय एमएड सत्र 2020-22 की पहली काउंसिलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए दूसरी काउंसिलिंग 25 नवंबर को विवि परिसर के फार्मेसी संस्थान में कराई जाएगी। इसमें 114 से 46वैं रैंक व 905 से 1277 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पहली काउसिंलिंग 5 और 6 नवंबर को विवि परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम में कराई गई थी। इसमें पांच कालेजों की सीटें भर ली गई थी। विवि से संबद्ध 12 कालेजों में से पांच की सीटें भर चुकी है अब सात कालेजों की सीटें दूसरी काउंसिलिंग में भरी जाएगी। तीन कालेजों की सीटें महिलाओं के लिए और एक कालेज सैनिक और विकलांगों के लिए आरक्षित है। 12 महाविद्यालयों की 600 सीट के लिए काउंसिलिंग कराई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments