विज्ञापन के लिए संपर्क

बिजली विभाग ने 90 घरों में चलाया चेकिंग अभियान

बिजली विभाग ने 90 घरों में चलाया चेकिंग अभियान
 

घोसी (मऊ) : विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उपखंड अधिकारी राजेश प्रसाद एवं अवर अभियंता पृथ्वीनाथ के नेतृत्व में नगर के करीमुद्दीनपुर में विद्युत चोरी, बकाया वसूली एवं लोड चेकिग अभियान चलाया। अभियान के तहत नब्बे घरों का कनेक्शन चेक किया।

इन दिनों बेहद सक्रिय विद्युत विभाग के अधिकारी लाइन लास एवं बिजली की चोरी रोकने को प्रतिदिन अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत एसडीओ एवं जेई ने प्रवीण, तेजबहादुर, राजकुमार, अरुण, एवं बृजेश आदि सहयोगियों संग करीमुद्दीनपुर में 90 घरों का मीटर चेक किया। इस दौरान नौ उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया जबकि चार की विधा परिवर्तित की गई। अभियान के तहत 90 घरों में धमकी टीम ने बड़े 18 बकाएदारों की बिजली काटा। बकाएदारों के यहां दस्तक देकर विभाग ने 4.15 लाख रुपये वसूल किया। एसडीओ श्री प्रसाद ने सभी बकाएदारों को तत्काल बिल जमा करने को कहा है। बिल न जमा होने पर उन्होंने कनेक्शन काटे जाने के और मुकदमा दर्ज कराए जाने के साथ ही तहसील के माध्यम से वसूली कराए जाने की भी चेतावनी दी।

Post a Comment

0 Comments