विज्ञापन के लिए संपर्क

तू डाल-डाल मैं पात-पात, सौजन्य से- मऊ नकल माफिया


तू डाल-डाल मैं पात-पात, सौजन्य से- मऊ नकल माफिया


मऊ :- तू डाल-डाल मैं पात-पात जी हाँ,यहीं हाल है मऊ के नकल माफियाओं का। इस बार डीएलएड परीक्षा को नकल माफियाओं के चंगुल से बचाने के लिए सरकारी विद्यालयों में केन्द्र बनाये गये।पर भईया ई मऊ जिला क माफिया हवे? इहै क एक अदमी पूरा देश में नाम रोशन कईले हवे,त नकल माफिया काहै पीछे रहिए हो भईया।

आपकों बता दे कि नगर के सोनीधापा बालिका इंटर कालेज में डीएलएड परीक्षा में सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया। परीक्षा देने आए अधिकतर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर प्रश्नों के उत्तर हल थे तो कुछ ने अपने हाथ व अन्य जगहों पर प्रश्नों के उत्तर लिख रखे थे।


जनपद में 17 केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा कराई जा रही है। शुक्रवार को शाम में सामाजिक विज्ञान का पेपर था। जिले में अभी कहीं पर भी पर्चा आउट नहीं हुआ था, लेकिन शुक्रवार को सोनीधापा बालिका इंटर कालेज में सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया। प्रधानाचार्य मंजू राय ने बताया कि गुरुवार से ही कुछ परीक्षार्थियों पर शक हुआ था, तो शुक्रवार को सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र मुख्य गेट पर ही चेक किया गया। इस दौरान अधिकतर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र लेकर मिलान कराया गया तो अधिकतर के प्रवेश पत्र पर कुछ प्रश्न पत्र हल किए गए थे। जब इनका परीक्षा में आए प्रश्नों से मिलान किया गया तो वही प्रश्न परीक्षा में भी आए थे। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत डायट प्राचार्य से किया। मौके पर पहुंचे डायट प्राचार्य प्रभुनाथ चौहान ने बताया कि डीएलएड के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में कुछ परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र पर प्रश्न हल किए गए हैं, उनका मिलान किए जाने पर हल प्रश्नों के उत्तर परीक्षा में आए प्रश्नों से मिले है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments