स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
मऊ:- शनिवार को स्काउट/गाईड के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के डी. ए. वी. इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्काउट/गाईड जिला संस्था मऊ द्वारा कोविड-19,मिशन शक्ति कार्यक्रम व स्काउट के क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए राम स्वरुप भारती विद्यालय के यूनिट लीडर राजेश कुमार तिवारी सहित अन्य लोगो को सम्मानित किया गया| उक्त अवसर पर जिला मुख्यायुक्त व जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेन्द प्रसाद यादव,जिला आयुक्त स्काउट व प्रदेश उपाध्यक्ष स्काउट व डी ए बी इण्टर कालेज मऊ के प्रधानाचार्य श्री देव भाष्कर तिवारी,जिला सचिव श्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,जिला आयुक्त गाईड श्री मती इन्दिरा तिवारी व वी के श्रीवास्तव,वनमाली जी ओम प्रकाश मौर्यजी,राकेश कुमार,श्री मती निलम गुप्ता व अन्य विद्यालय के शिक्षक बन्थु व छात्र छात्राये स्काउट गाईड रोवर रेन्जर उपस्थित रहे|
0 Comments