युवा समाजसेवी, इंजीनियर को स्टार स्पोर्ट्स ने किया प्रायोजित
मऊ :- एक तरफ जहा कोरोना काल में आईपीएल मैच बिना दर्शकों के हो रहे हैं। वही स्टार स्पोर्ट्स के फैनवाल मुहिम से जुडकर दिल्ली कैपिटल के सुपर फैन देव प्रताप सिंह और उनकी पत्नी शिवांगी सिंह घर से ही दिल्ली कैपिटल मैचों का लुत्फ स्टेडियम में बैठे होने की तरह उठा रहे हैं। उन्हें कई बार आईपीएल के लाइव मैचों दौरान टीम का हौसला अफजाई करते हुए देख जा चुका है।
हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने दिल्ली कैपिटल के सुपर फैन देव प्रताप सिंह और उनकी पत्नी का इंटरव्यू लेने के साथ अपने कार्यक्रम " ये है नई दिल्ली" में लाइव प्रसारित किया।
देव प्रताप सिंह की हिन्दी साहित्य में भी रुचि है और उन्होंने हमेशा हिन्दी के उन्नयन और विकास के लिये लोगों को जागरूक किया है। इस दौरान दिल्ली कैपिटल टीम को बधाई भी उसी अंदाज मे दी।
" समझो मेरी बात है अटल।
आईपीएल जितेगी दिल्ली कैपिटल।।"
इस दम्पति के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जिले में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 Comments