विज्ञापन के लिए संपर्क

पेपर लीक मामले में 21 पर मुकदमा



पेपर लीक मामले में 21 पर मुकदमा

मऊ:- डीएलएड (डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन) की हो रही परीक्षा के दौरान शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान समेस्टर दो का पेपर लीक होने के मामले में शनिवार की देर शाम को 21 परीक्षार्थियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद शिक्षा माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई। डायट प्राचार्य ने सख्ती के साथ चेताया है कि नकल माफियाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले के 17 केन्द्रों पर डीएलएड (डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन) की हो रही परीक्षा के दौरान शुक्त्रस्वार को पेपर लीक होने के मामले को शासन को अवगत करा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ नकलची परीक्षार्थियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है।

डायट प्राचार्य प्रभुनाथ चौहान ने बताया कि शहर क्षेत्र के सोनीधापा बालिका इंटर कालेज में पेपर लीक होने के मामले में कुल 21 परीक्षार्थियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जांच के दौरान यह आशंका जताई जा रही है कि डीएलएड का पेपर लीक करने के पीछे किसी बड़े शिक्षा माफिया के रैकेट का हाथ हो सकता है। फिलहाल पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, उम्मीद है कि जल्द ही पेपर लीक होने के मामले में बड़े गैंग का पर्दाफाश हो सकता है। डायट प्राचार्य ने बताया कि लिक प्रश्न पत्र के दोबारा परीक्षा के संबंध में परीक्षा नियंत्रक के निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments