विज्ञापन के लिए संपर्क

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट,सात घायल


पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट,सात घायल

मऊ:- कोपागंज थाना क्षेत्र के सहरोज में सोमवार की रात पुरानी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें दोनों पक्षों से तीन महिलाएं सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की गंभीर स्थिति देखते हुए सीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। 

कोपागंज थाना क्षेत्र के सहरोज गांव निवासी योगेंद्र राजभर तथा जितेंद्र राजभर दोनों पट्टीदार है, इनके बीच वर्षों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। योगेंद्र ने बताया कि सोमवार की देर शाम वह अपनी नाश्ते की दुकान पर बैठा था। इसी बीच जीतेंद्र राजभर अपने छह साथियों के साथ आया और किसी युवक से मारपीट शुरू कर दिया।

योगेंद्र ने बीचबचाव का प्रयास किया। यह बात जितेंद्र को नागवार लगी और घर जाकर अपने भाइयों तथा अन्य के बारे में बताया। इस बीच योगेंद्र के भाई भी दुकान पर किसी काम से आ गए। वहीं जितेंद्र के भाई और उसके साथी भी योगेंद्र की दुकान पर पहुंच गए।

दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, बात बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसमें योगेंद्र (37), रविंद्र (33), अनिता (37) , बेबी (30), बुद्धू (60) तथा दूसरे पक्ष से जितेंद्र (32), सुमन (28) घायल हो गए। इस बीच विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां योगेंद्र, रवींद्र, अनिता की गंभीर स्थिति दैखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

Post a Comment

0 Comments