विज्ञापन के लिए संपर्क

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किशोर की मौत


संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किशोर की मौत

मऊ:- सरायलखंसी थाना क्षेत्र के तेंदुली चट्टी के पास के निवासी एक किशोर की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। उसका शव बुधवार को घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर मिला। मृतक नौवीं कक्षा का छात्र था। 

किशोर मंगलवार की देर शाम भोजन करने के बाद घर से निकला था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश की। शव मिलने पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने के सिकड़ी गांव का निवासी राम अवध सरायलखंसी थाने के तेंदुली चट्टी पर मकान बनवाकर चाय की दुकान चलाता है। उसका 14 वर्षीय बेटा खुरू नौवीं कक्षा का छात्र था। वह मंगलवार की देर शाम को घर से भोजन करके बाहर निकला लेकिन लौटकर नहीं आया।

सुबह लोगों ने चट्टी की तरफ सड़क के किनारे खुरू का शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना उसके पिता राम अवध को दी। किशोर की मौत से परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया। किशोर के मौत की वजह का पता नहीं चल सका। उसे कोई बीमारी भी नहीं थी और न ही उसके शरीर पर चोट के कोई निशान देखे गए। घर वालों ने मृतक का अंतिम संस्कार गाजीपुर ले जा कर कर दिया। एसओ निहार नंदन कुमार का कहना था कि पुलिस को इस मामले की सूचना नहीं है।

Post a Comment

0 Comments