जिला प्रशासन की दीपावली व छठ पूजा को लेकर बैठक सम्पन्न,दिये ये निर्देश
मऊ:- जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पूजा तथा लक्ष्मी/काली के प्रतिमाओं के विसर्जन करने हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने लगाये गये सभी मजिस्ट्रेटों को बताया गया कि दीपावली का त्यौहार परम्परागत रूप से दिनंाक 12 नवम्बर, 2020 से लेकर दिनांक 16 नवम्बर 2020 तक मनाया जायेगा, जिसमें दिनंाक 12 नवम्बर 2020 को धनतेरस, 13 नवम्बर को नरक चतुर्दशी/छोटी दीवावली, 14 नवम्बर को बड़ी दीपावली, 15 नवम्बर को गोवर्धन पूजा तथा दिनांक 16 नवम्बर 2020 को भैयादूज/चित्रगुप्त जयन्ती का त्यौहार मनाया जायेगा। जिसको सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य स्थल पर तैनात रहेगें यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी मानी जायेगी।
इसीक्रम में उन्होने बताया कि जनपद में डाला छठ का त्यौहार परम्परागत रूप से दिनांक 20 नवम्बर एवं 21 नवम्बर 2020 को सांयकाल महिलाये नदी/तालाबों के किनारे एकत्रित होकर पूजा अर्चना एवं सूर्य को अर्ध देती हैं। इस प्रकार पुनः दिनंाक 21 नवम्बर को प्रातः 03ः00 बजे से ही अपने घरों से निकल कर नदी/तालाबों के किनारे एकत्रित होकर सूर्य को अर्ध देकर व्रत का समापन करती हैं। रास्ते में घर से घाट तक पहुचने में एवं वापसी के दौरान रास्तें में महिलाओं एवं श्रद्धालुओं के साथ कोई अनहोनी/अभद्रता/लूट व छिनैती की घटनाओं की सम्भावना होती है। नगर क्षेत्र के तमसा नदी के किनारे बने घाटों, माता पोखरा, ब्रम्हस्थान पर बने पोखरे पर उक्त तिथियों में काफी भीड़-भाड़ होती है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस तैनात करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि जनपद के किसी भी घाट पर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम नाव के माध्यम से नही किया जायेगा, जिलाधिकारी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया, जिसका सम्पर्क नम्बर 0547-2221565, 0547-2221713 एवं 9454417991 है जिसपर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्पर्क किया जा सकता है। वही मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिला चिकित्सालय सहित जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुले रहेगें और डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहेगी।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments