विज्ञापन के लिए संपर्क

पराली जलाने के मामले में 13 पर एफआईआर


पराली जलाने के मामले में 13 पर एफआईआर

मऊ:- उप निदेशक कृषि एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में पराली जलने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है। पराली जलाने की घटनाओं को नियंत्रित करने लिए जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी, तहसील स्तर उप जिलाधिकारी और ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। अब तक जनपद में पराली जलाने वाले 13 लोगों पर एफआईआर और पांच लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। जिसमें सदर तहसील में दो, मधुबन तहसील में छह, मुहम्मदाबाद तहसील में पांच पर एफआईआर हैं। पराली जलने की घटनाओं की निगरानी सेटेलाइट से की जा रही है। किसान पराली न जलाएं। सुपर सीडर, हैप्पी सीडर का प्रयोग करें। कंबाइन हार्वेस्टर सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट के साथ ही प्रयोग करें।

Post a Comment

0 Comments