विज्ञापन के लिए संपर्क

जिलाधिकारी ने किया शराब की दुकानों का निरीक्षण,एक को सीज,एक पर एफआइआर का निर्देश


जिलाधिकारी ने किया शराब की दुकानों का निरीक्षण,एक को सीज,एक पर एफआइआर का निर्देश

मऊ:- जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा जनपद में देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें गाजीपुर तिराहा, भीटी, बलिया मोड़ आदि जगहों पर जांच कर शराब के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया। अंग्रेजी शराब की दुकान गाजीपुर तिराहा अनुज्ञापी राजाराम के दुकान से शराब के ब्राण्ड की जांच की गयी। दुकान पर शराब अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा बेचा जा रहा था जिसके द्वारा ब्राण्ड रजिस्टर, एवं लाईसेन्स नहीं दिखाया गया। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। दुकान में रखी गयी हर एक ब्राण्ड की जांच एवं मिलान की गयी तथा उसके नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया तथा दुकान को सीज करने के निर्देश दिये गये। वहीं भीटी में देशी शराब की दुकान अनुज्ञापी रणधीर सिंह के दुकान की जांच के दौरान गन्दगी देखकर एफ0आई0आर0 करने के निर्देश दिये गये तथा प्लास्टिक के गिलास में लोगों द्वारा शराब पिने पर दुकानदार के खिलाफ जुर्माना लगाने के निर्देश दिये गये। वहीं बियर की बोतल शराब भट्ठी में पाये जाने पर दुकानदार को फटकार लगायी गयी। शराब विक्रेता द्वारा बिना मास्क पहने शराब बेच रहा था जांच के दौरान दुकानदार से चालान रजिस्टर मांगे जाने पर नही दिखाया गया। शराब विक्रेता के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा शराब बेचा जा रहा था। स्टाक रजिस्टर एवं पासबुक में माह अक्टूबर एवं नवम्बर की कोई इन्ट्री नहीं की गयी थी। वहीं शराब की दुकान में चल रहे कैण्टीन में भुने हुये मुर्गे के मांस एवं मछली में प्रयुक्त हो रहे री-युज्ड कुकिंग आयल का नमूना मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर0के0दीक्षित को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार संगहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 लखनऊ भेजा जायं। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट पाये जाने पर संबंधित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि किसी भी शराब विक्रेता द्वारा यदि रेट सूची में निर्धारित रेट पर शराब नहीं बेचता है तथा मिलावटी शराब बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए दुकान को सीज कर दिया जायेगा। 

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments