विज्ञापन के लिए संपर्क

सात खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई,तीन का लिया गया नमूना


सात खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई,तीन का लिया गया नमूना

मऊ:- जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी करते हुये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा अभिसूचना के आधार पर मिलावट के संदेह में विभिन्न खाद्य पदार्थो के 03 नमूनें संग्रहित करते हुये, बहादुरगंज रोड भीटी से परिवहन वाहन पर लदे हुये 1260 किलोग्राम गुलाब जामून मिक्स पाउडर (ब्राण्ड सीमा) को मिथ्याछाप एवं अवमानक होने के संदेह पर मौके पर जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत रू0 195000 है। संग्रहित किये गये नमूनों का विवरण इस प्रकार है बहादुरगंज रोड, भीटी, मऊ पर श्री बलजीत सिंह यादव पुत्र स्व0 जगमोहन यादव, निवासी जैलरा, जनपद कानपुर देहात के वाहन से गुलाब जामून मिक्स (ब्राण्ड सीमा) का नमूना तथा 1260 किलोग्राम उक्त गुलाब जामून मिक्स को जब्त किया गया। रानीपुर मोड़, खुरहट, मऊ पर श्री विनोद कुमार यादव पुत्र स्व0 चन्द्रिका यादव, निवासी ताहिरपुर, जनपद मऊ से मिश्रित दूध का नमूना। ब्लाक गेट के बगल में, दोहरीघाट, मऊ पर श्री हरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 शम्भूनाथ यादव, निवासी सूरजपुर (मोरचा), जनपद मऊ से गाय के दूध का नमूना।

संग्रहित किये गये उक्त नमूनों को वास्ते जांच राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0, लखनऊ को प्रेषित कर दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव, बिन्दु पाण्डेय व श्री रामानन्द, उपस्थित रहे। पूर्व में संग्रहित किये गये नमूनों की प्राप्त अवमानक जांच रिपोर्टों के आधार पर अपर जिलाधिकारी, जनपद मऊ के न्यायालय में 07 खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है। जितेन्द्र पुत्र उमरांव पटेल, निवासी दरौंधा माधोपुर, मऊ से संग्रहित मिश्रित दूध का नमूना अधोमानक, रविचन्द्र यादव पुत्र सूर्यवशी यादव, निवासी बन्धनपुर, मऊ से संग्रहित मिश्रित दूध का नमूना अधोमानक, जय माता दी सुपर ग्रेन मार्केट, मधुबन, मऊ से संग्रहित भारत प्रिमिमय ब्रेड टोस्ट का नमूना मिथ्याछाप, संजीव कुमार मौर्या पुत्र स्व0 पलटन मौर्या, निवासी मूंगेसर, मऊ से संग्रहित मिश्रित दूध का नमूना अधोमानक, प्रमोद यादव पुत्र श्रीराम यादव, निवासी लाखीपुर, मऊ से संग्रहित मिश्रित दूध का नमूना अधोमानक, शिव शक्ति ट्रेडर्स, इण्डस्ट्रीयल एरिया ताजोपुर, मऊ से संग्रहित ब्राण्ड गुड मार्निंग आयोडाज्ड नमक का नमूना अधोमानक, परमेश्वर यादव पुत्र श्री सालिक यादव, निवासी रामपुर शितल, मऊ से संग्रहित गाय के दूध का नमूना अधोमानक।

Post a Comment

0 Comments