समाजसेवियों ने वितरित किया मिष्ठान, लंच पैकेट, दीप और तेल-बत्ती
मऊ :- वैश्य समाज महिला संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को थारु बस्ती सेमऊर में धनत्रयोदशी व दीपोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न सामग्री का वितरण किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संगीता द्विवेदी के नेतृत्व में मीना अग्रवाल, कृष्णा खंडेलवाल व रितु अग्रवाल ने जनजातीय बस्ती में मिष्ठान, लंच पैकेट, तेल व दीप-बत्ती का घर-घर वितरण किया। कहा की समाज की मुख्यधारा से दूर इस बस्ती के प्रत्येक घर में उल्लास के दीवाली का आयोजन होना ही सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को मूर्त रुप देता है. समाजसेवियों ने बस्ती की मूल समस्या जल प्रबंधन को पूर्ण करने की प्रतिबद्धता जताई। कोशिश प्रमुख पुरुषार्थ सिंह ने कहा की जनजातीय बस्ती में त्यौहार के अवसर पर संबंधित सामग्री का वितरण उनके उत्साह को बढ़ाने वाला है। सबके साथ सहयोग से बस्ती के सर्वांगीण विकास को पूर्ण किया जाएगा। आयोजन में मदन थारू, श्रवण थारू, सुमन, रामराज, शैलेंद्र आदि ने सक्रिय प्रतिभाग किया।
0 Comments