विज्ञापन के लिए संपर्क

दो शराब की दुकानें निलंबित

दो शराब की दुकानें निलंबित 

मऊ:- वर्ष 2018 से सदर तहसील के हरिकेशपुरा में शीला सिंह व घोसी कस्बा में रेखा सिंह को शराब की दुकान का आवंटन किया गया था। आरोप है कि इन लोगों ने शपथ पत्र में अपने परिवार पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज न होने का हवाला दिया है। वर्ष 2019 व 20 में भी इन दुकानों का रिनुअल कर दिया गया। शिकायत पर जिला आबकारी अधिकारी ने सीओ नरेश कुमार सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर मुकेश सिंह, सुशील कुमार व शहर कोतवाल रामसिंह से इसकी जांच कराई। जांच में शपथ पत्र पर कोई आपराधिक मामला नहीं दर्शाया पाया गया लेकिन जमीनी हकीकत देखी गई तो इनके परिवार पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट जिला आबकारी अधिकारी को सौंप दी। इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से दुकान को निलंबित कर दिया। इसके साथ नई दुकान के आवंटन की पहल शुरू कर दी गई है। जल्द ही दोनों जगहों पर अस्थाई रूप से देशी शराब की दुकान विभाग की तरफ से संचालित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments