जिले में दो मिले संक्रमित
मऊ:- जनपद में हो रहे एंटीजेन टेस्ट और लैब से प्राप्त नमूने में शुक्रवार को 2 संक्रमित पाये गये। एंटीजेन टेस्ट में एक व लैब से प्राप्त नमूने में एक संक्रमित पाया गया।एक संक्रमित मरीज केन्द्रीय विद्यालय से व एक मरीज रसौली से पाया गया।आज 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें। अब तक 2802 पाॅजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं। 2726 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना केस 40 हैं।
0 Comments