विज्ञापन के लिए संपर्क

शहर में नहीं प्रवेश करेंगे वाहन, छोटे और बडे वाहनों का रुट डायवर्ट


छठ त्यौहार के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में निम्नखित तरह से रूट डायर्वजन रहेगा


भारी वाहनों का रूट डायवर्जन


(1) गाजीपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको आजमगढ़ की तरफ जाना हो, उन्हे बढुआ गोदाम से पिपरीडीह की तरफ मोढ़ दिया जायेगा जो चिरैयाकोट होते हुए आजमगढ़ जायेंगे। 


(2)आजमगढ की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको गाजीपुर की तरफ जाना हो, उन्हे मोहम्मदाबाद से ही चिरैयाकोट की तरफ मोढ़ दिया जायेगा जो चिरैयाकोट से गाजीपुर की तरफ जायेंगे तथा जिनको बलिया जाना होगा उन्हे मतलूपुर मोड़ से डायवर्ट किया जायेगा, जो डांडी मोड़, बलिया मोड़ होते हुए बलिया को जायेंगे। 


(3)गोरखपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको गाजीपुर-वाराणसी जाना हो, उन्हे डांडी मोड़ से मतलूपुर की तरफ मोढ़ दिया जायेगा जो मतलूपुर, मुहम्मदाबाद चिरैयाकोट होते हुए वाराणसी व गाजीपुर को जायेंगे।


 (4)गाजीपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको आजमगढ़ की तरफ जाना हो, उन्हे बढुआ गोदाम से पिपरीडीह की तरफ मोढ़ दिया जायेगा जो चिरैयाकोट होते हुए आजमगढ़ जायेंगे। 


छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन(दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया)


 (1) कोई भी छोटा वाहन बाल निकेतन से भीटी की तरफ नही जायेगा। छोटे वाहनों को आजमगढ़ मोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। 


(2)ढेकुलिया मोड़ से कोई भी वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नही करेगा। यहाॅ पर बैरियर की व्यवस्था की जायेगी जिससे कोई वाहन प्रवेश न कर सके।


(3)टीसीआई मोड़ की तरफ से कोई भी दो, चार पहिया वाहनों को ढेकुलिया घाट की तरफ नही आने दिया जायेगा बल्कि उन्हे बन्धे की तरफ मोड़ दिया जयेगा।


(4)भीटी चौक से भीटी घाट तक कोई भी वाहन जाने नही दिया जायेगा। उक्त स्थान पर बैरियर लगाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।


(5)रेलवे क्रासिंग थाना कोतवाली से कोई भी वाहन ढेकुलियाघाट की तरफ जाने नही दिया जायेगा उन्हे मिर्जाहादीपुरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा। 


(6)ब्रह्मस्थान से भीटी की तरफ कोई भी वाहन नही आने दिया जायेगा बल्कि उन्हे वापस कर दिया जायेगा, जो गाजीपुर तिराहा होते हेुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। 


रुट डायवर्जन दिनांक 20.11.2020 को समय 14:00 बजे से प्रभावी होगा जो रात्रि 20:00 बजे तक चलेगा, उसी प्रकार दिनांक 21.11.2020 को प्रातः 02:00 बजे से प्रात: 0800 बजे तक चलेगा।

Post a Comment

0 Comments