विज्ञापन के लिए संपर्क

सैकडो दीपों की रोशनी से जगमगाया रकौली का प्राथमिक विद्यालय

 


दीपों की रोशनी से जगमगाया रकौली का प्राथमिक विद्यालय

मऊ:- परदहा ब्लाक के रकौली ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय रकौली में अनोखे तरीके से दीपोत्सवकार्यक्रम मनाया गया जिसकी पूरे जनपद में चहुओर प्रसंशा हो रही है। प्राथमिक विद्यालय रकौली के प्रधानाध्यापक सतीश सिंह के विशिष्ट कार्यशैली एवं प्रत्येक वर्ष कुछ नया करने के क्रम में इस वर्ष भी अद्भुत तरीके से दीपावली बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ मनाई गई जिसका शुभारंभ जनपद के डायट प्राचार्य श्री प्रभुराम चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ने काफी देर तक बच्चों के साथ मिलकर दिए भी जलाये और जन सामान्य के जीवन मे प्रकाश का संदेश देते हुए गुब्बारे उड़ाए। दीपोत्सव का सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय की शिक्षिका सुश्री सदफ कौसर की देखरेख और नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस साल कार्यक्रम में सिर्फ कुछ चयनित बच्चों को उनके अभिभावकों की अनुमति एवम उपस्थिति में शामिल किया गया। पूरा कार्यक्रम कोविद 19 की गाइडलाइन के अनुरूप चलते हुए सम्पन्न कराने का हर संभव प्रयास किया गया जिसके चलते विगत वर्षों की तरह बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे प्रतिभाग नहीं कर सके। डायट प्राचार्य ने बच्चों के साथ घुलमिल कर देर तक बच्चों के साथ दीपोत्सव का हिस्सा भी बने और हम सबको प्रोत्साहित भी किया। स्थानीय लोगों के सहयोग और संरचनात्मक प्रतिभाग से कार्यक्रम पूरी शांति और सौहार्द्र के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम में अतिथियों का आभार प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डायट के वरिष्ठ कार्यालय सहायक अवनीश श्रीवास्तव, सहित  प्रवक्ता गण एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments