अंगूठे का क्लोन बनाकर रकम उड़ाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
मऊ:- लोगों के अंगूठे के निशान लेने के बाद उसका क्लोन बनाकर आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के जरिए बैंक खातों से रकम उड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर क्लोन बनाने वाली मशीन, लैपटॉप, 69 हजार की नकदी समेत अन्य उपकरण बरामद किए। ये गिरोह दिल्ली से लेकर वेस्ट यूपी के कई जनपदों में काम कर रहा है।
एसपी अभिषेक सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बसा टीकरी गांव निवासी शिव कुमार ने गांव के ही नितिन पुत्र टीटू पर धोखाधड़ी से नौकरी लगवाने के नाम पर आधार कार्ड की छायाप्रति व अंगूठ निशानी लेने और उसके कुछ दिन बाद बैंक खाते से एक लाख 40 हजार रुपये निकाले जाने की शिकायत की थी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी नितिन, विकास, वाजिद निवासीगण बसा टीकरी, मौ. उमर निवासी महमूदनगर मुरादाबाद, पराग गर्ग निवासी संभल का नाम सामने आया। पांचों आरोपियों को बसा टीकरी और मीतली मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि गिरोह का सरगना मुरादाबाद निवासी मौ. उमर है, जिसके इशारे पर सभी लोगों से धोखधड़ी कर उनका अंगूठा निशानी लेते थे और फिर बैंक खातें से रुपयों की निकासी करते थे।
एसपी ने बताया कि उक्त लोगों ने दिल्ली से अंगूठे के क्लोन बनाने वाली मशीन खरीदी थी, जिससे लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर आधार इनेबल पैमेंट सिस्टम के खातों से रकम निकालते रहते थे। एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरोह के पांचों सदस्यों ने कई अहम जानकारी दी है।
0 Comments