विज्ञापन के लिए संपर्क

खेत में मिला युवक का शव

खेत में मिला युवक का शव 

मऊ:- हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित साहूपुर निवासी 42 वर्षीय बृजभान यादव पुत्र शिवनाथ यादव का शव गांव के पश्चिम तरफ स्थित ताल के पास कुछ दूरी पर एक खेत में मिला। सुबह धान काटने गए ग्रामीणों ने शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर घरवालों ने पुलिस को सूचित किया। एसआई कृष्ण अवतार यादव सहित पहुंचे सिपाहियों ने शव को कब्जे में लेकर थाने आए और पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेजा। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले मौके पर पहुंचें। मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में था। शरीर पर कहीं चोट के कोई निशान नहीं थे। मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड की टीम ने भी छानबीन किया। बताया है कि कुछ समय पहले ही बृजभान मजदूरी के सिलसिले में शाहगंज (जौनपुर) गया था। अभी घर नहीं आया था। आगामी मंगलवार को उसके चाचा के लड़के का तिलक का कार्यक्रम निर्धारित था। उसी सिलसिले में वह आने वाला था, कितु घर पहुंचने से पहले ही गांव के सिवान में उसका शव मिला। मृतक का सत्रह वर्षीय पुत्र रवि यादव अभी शनिवार को ही क्रिकेट संबंधी किसी ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली रवाना हुआ था। इस मामले में मृतक मजदूर के परिजनों ने हलधरपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है

Post a Comment

0 Comments