मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 136 करोड़ की परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियांे को दिया गया प्रमाण पत्र।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 16 परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 11 परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास।
मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मा0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मऊ कलेक्टेªट परिसर में आयोजित कल्याणकारी योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वन कर किया गया।
उक्त अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 16 परियोजनाओं का लोकार्पण जिसकी कुल लागत 60.75 करोड एवं 11 परियोजनाओं का शिलान्यास जिसकी कुल लागत 75.6018 करोड़ का रिमोट दबाकर किया गया।
उक्त अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रवाद की अलख जगाने वाले प0 श्यामनरायन पाण्डेय (हल्दी घाटी) की धरती पर 136 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए जनपद वासियों को बधाई देता हॅू।
उक्त अवसर पर 12 विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 34 लाभार्थियों को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित नेशन फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अन्तर्गत लालसा सिंह, सूर्यदेव यादव नेशनज मिशन आफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलाजी मेकेनाइजेशन योजना के अन्तर्गत गीता सिंह, विद्या सागर सिंह प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन इन सीटू मैनेजमेण्ट आफ रजिड्यू (फसल अवशेष प्रबंधन योजना) के अन्तर्गत बसन्त कुमार सिंह, ग्राम प्रधान पंचायत लीलारी भरौली, चिकित्स एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व बंदन योजना द्वारा गुजा राजभर एवं स्वेता पाण्डेय, नगर विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना द्वारा मो0 असलम, गणेशी, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछड़ा वर्ग सादी अनुदान योजना द्वारा सुशीला एवं रामबचन यादव, महिला कल्याण द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन से अमिका देवी एवं अनिता देवी कन्या सुमंगला योजना से आंचल चैरसिया एवं जोया रहमानी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित सादी अनुदान योजना द्वारा मुश्ताक अहमद एवं इफ्तेखार अहमद, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह अनुप्रिया स्वयं सहायता समूह, दुर्गावती स्वयं सहायता समूह एवं स्वयं सहायता समूहों को कोटे की दुकान द्वारा महालक्ष्मी स्वंय सहायता समूह, यदुवंशी आजीविका स्वंय सहायता समूह, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा व्यक्तिगत किसानों को पशु शेड वितरण (मनरेगा) द्वारा लचिया देवी, निर्मला देवी, उद्योग विभाग द्वारा संचालित ओ0डी0ओ0पी0 योजना द्वारा अब्दुल अलीम, परवेज अख्तर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना द्वारा मनीष सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, डूडा विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास येाजना (शहरी) द्वारा रीता देवी, अखिलेश, कृषि विभाग द्वारा संचालित खेत-तालाब योजना द्वारा गनपती अहीर, लखीचन्द्र, पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) फेज-2 द्वारा आरती देवी, कविता देवी को प्रमाण पत्र दिया गया।
उक्त अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विकास शासन की प्राथमिकता है मा0 प्रधानमंत्री जी जब शपथ ग्रहण किये तो उन्होने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को योजना का लाभ दिया जाये। किसी भी व्यक्ति से भेद-भाव नही किया जाये सभी को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होने ने कहा कि देश के अन्दर 135 करोड़ जनसंख्या ही हमारा परिवार है और उनके चेहरों पर खुशहाली लाना यही मा0 प्रधानमंत्री जी संकल्प है और उसी संकल्प केे लिए मा0 प्रधानमंत्री जी दिन-रात परिश्रम कर रहें है एवं देश की जनता के साथ सुख-दुख में खड़े होते दिखाई देते है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारे लिए भी प्रदेश के अन्दर 24 करोड़ की आबादी ही हमारा परिवार है और इनसे अन्तर्गत हम कुछ सोच भी नही सकते। उन्होने कहा कि इन 24 करोड़ जनता के चेहरे पर खुशीहाली हो, इनके जीवन में मंगल हो और इन सबको न केवल विकास की योजनाओं के साथ जोड़ना बल्कि प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य भी हमारी सरकार कर रही है। विकास की इन योजनाओ ंको लोगो तक पहुचाने के साथ-साथ विकास की योजनाओं पर इनका अधिकार होना चाहिए सड़क बननी चाहिए, बिजली आनी चाहिए, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, बाढ़ से बचाव की व्यवस्था, बन्द पड़ चुके कर-कारखानो को फिर से प्रारम्भ होना चाहिए और युवाओ को रोजगार और नौकरी मिलनी चाहिए, यह सभी कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पौने चार वर्ष में हमारी सरकार द्वारा 3.75 लाख युवाओ को रोजगार दिया गया जिसमंे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागांे में नौकरियां दी गयी। हमारी सरकार द्वारा हर किसान को बीज, खाद, हर व्यापरी को सुरक्षा, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास के कार्य तेजी से बढाकर विभिन्न योजनाओं को लागू कर राज्य को सबसे विकसित राज्य बनाने की ओर हम अग्रसर हो रहें है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने विकास के क्रम में कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था के रीड़ बनेगा पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस एक्सप्रेसवे से नये रोजगार के साधन पहुचेंगे जिससे युवाओं का पलायन रूकेगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय एवं एयरपोर्ट बनने से जनपद के लोगो के जीवन में व्यापक परिवर्तन आयेगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मातृ शक्ति आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है क्योकि यदि एक महिला खुशहाल होगी तो एक परिवार खुशहाल होगा यदि एक परिवार खुशहाल होगा तो राज्य एवं देश खुशहाल होगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाढ़ की समस्या का स्थायी रूप से समाधान करने के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है जिसमें नदियों की ड्रेजिंग की जायेगी तथा जलशक्ति विभाग 15 जनवरी से बाढ़ प्रभावी क्षेत्रांे में कार्य प्रारम्भ कर मई,2021 तक सारे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जिससे फ्लोराइड एवं आर्सेनिक मिश्रित जल वाले क्षेत्र के लोगो को शुद्ध जल मिल सके। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बन्द पडे उद्योगो को चलाने एवं बन्द पड़ी चीनी मिलों को चलाने के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्रदेश एवं देश के हर किसान को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें हर किसान को प्रतिवर्ष तीन किश्तों में 6 हजार रूपये देकर लाभान्वित किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानो को उनकी उपज का एवं गन्ना मूल्यों का भुगतान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है कृषि बिल पास किया गया है जिससे किसान अपना अनाज कहीं भी बेच सकता है। इससे किसानांे को विचैलियों से मुक्ति मिलेगी एवं उनकी आय दुगुनी होगी तथा एम0एस0पी0 बन्द नही होगा, मण्डिया बन्द नही होंगी जहाॅ अधिकतम मूल्य मिलेगा किसान वहा अपना उपज बेज सकेगा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि युवा किसान, महिलाओं के हित के साथ कोई भी खिलवाड़ करेगा तो उस दोषी को सीधे जेल भेजा जायेगा। विकास एवं सुरक्षा के पैमाने पर कोई समझौता नही किया जायेगा।
उक्त अवसर पर मा0 मंत्री दारा सिंह चैहान, मा0 प्रभारी मंत्री सुरेशा पासी, मा0 विधायक मु0बाद श्रीराम सोनकर, मा0 विधायक घोसी विजय राजभर, विधान परिषद सदस्य यशवन्त सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्त, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, उप पुलिस महानिरीक्षक सुभाष दूबे, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी उपस्थित रहें।
0 Comments