जिला प्रशासन के रडार पर 517 इंटर कालेजों का डाटा
मऊ:- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में फिलहाल बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने से संबंधित तैयारियां जोर-शोर से पूरी की जा रही हैं। कोविड-19 को देखते हुए शासन की नई केंद्र निर्धारण नीति के अनुसार इंटर कालेजों से आनलाइन मांगी गई सूचनाओं को सभी 517 माध्यमिक विद्यालयों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लोड कर दिया है। अब जिला प्रशासन इन सभी इंटर कालेजों की ओर से अपलोड की गई सूचनाओं की सच्चाई परखी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तहसील वार इंटर कालेजों से प्राप्त आनलाइन अपडेट फार्म की हार्ड कापी प्राप्त कर ली गई है। सोमवार को प्राप्त सूचनाओं को सूचीबद्ध करने का कार्य प्रगति पर था। डीआइओएस डा.राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सदर तहसील के 176 इंटर कालेजों तथा घोसी के 83 इंटर कालेजों ने अपनी फाइल जमा किया है। वहीं, मधुबन के 80 तथा मुहम्मदाबाद गोहना के 146 इंटर कालेजों की सूचनाएं प्राप्त हो गई हैं। अब इंटर कालेजों की ओर से दी गई इन सूचनाओं का सत्यापन किया जाएगा। इस बार सत्यापन का कार्य प्रत्येक तहसीलों के उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित प्रशासनिक टीम के जरिए किए जाना है। कहा कि 20 दिसंबर तक बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण से संबंधित यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
0 Comments