विज्ञापन के लिए संपर्क

कोरोना टीकाकरण को लेकर मेडिकल स्टाफ किये गए प्रशिक्षित


कोरोना टीकाकरण को लेकर मेडिकल स्टाफ किये गए प्रशिक्षित

मऊ:- सीएमओ कार्यालय के सभागार में बृहस्पतिवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ।शिविर में शामिल जिला स्तर के समस्त मेडिकल ऑफिसर को कोरोना टीकाकरण की तैयारियों से अवगत कराते हुए टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण में शामिल चिकित्सकों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर टीकाकरण बनाया जा चुका है। पहले चरण में जिले में हेल्थ वर्कर को इसका टीका लगाया जाएगा। बताया कि टीकाकरण को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए पहले चरण में शहरी क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक को प्रशिक्षण दिया जा रह है।प्रशिक्षण में टीके के रखरखाव और सावधानी के बारे बताया गया।प्रशिक्षण के दौरान टीकाकरण के दौरान चार स्टेप में अपनाई जानी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में सीएमएस डॉ.बृजकुमार, डॉ.चंद्रा सिंहा, यूनिसेफ की सरोज पांडे,कामाख्या मौर्या मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments