विज्ञापन के लिए संपर्क

ग्राम प्रधान अब प्रधानी छोड़ मतदाताओं के पाले में

ग्राम प्रधान अब प्रधानी छोड़ मतदाताओं के पाले में
25 दिसंबर को कार्यकाल हो जाएंगा खत्म
निर्वाचन अधिकारी कर रहें चुनाव की तैयारी
लखनऊ: जनपद के 672 ग्राम पंचायतों के अध्यक्षों (प्रधानों) के पंचशाला कार्यकाल आगामी 25 दिसंबर को समाप्त होने जा रहा हैं। जिसकों देखते हुए चुनाव लड़ने वाले सम्भावित दावेदारों की धुकधुकी बढ़ गई हैं। निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव की तैयारी शुरु कर देने तथा परिसीमन व अन्य कार्य तेज कर देने से वर्तमान प्रधान भी अपने विकास कार्यों की पोटली लिए घूम रहें हैं। 
उधर, शासन के निर्देश के अनुसार जिला पंचायत राज विभाग राज्य वित्त आयोग के मद से होने वाले ग्राम पंचायतों के नाली खडण्जा के निर्माण कार्य को भी रोक दिया गया हैं। 
25 दिसंबर के बाद पंचायतों में प्रशासकों की तैनाती के लिए क्वायद शुरु कर दी गई हैं। 
वर्तमान प्रधानों का कहना हैं कि, उन लोगों ने अपनी जनता को भरपूर सहूलियत दी हैं। उन्हें चुनाव में कोई हरा नहीं पाएगा। यह कहते हुए वे ग्रामीणों के बीच गणेश प्रक्रिमा कर रहें हैं।

Post a Comment

0 Comments