विज्ञापन के लिए संपर्क

एक घन्टे तक ठप रहीं गूगल, जीमेल व यू टयूब की सेवा

एक घन्टे तक ठप रहीं गूगल, जीमेल व यू टयूब की सेवा
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का नेटवर्क डाउन हो गया है। इस दौरान जीमेल और यूट्यूब की सर्विसेज भी काम नहीं कर रही थी। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को जीमेल शाम 4 बजकर 43 मिनट पर ठप हो गया। इसके बाद काफी देर तक यूट्यूब भी ठप रहा। वहीं कई यूजर्स ने गूगल ड्राइव के भी ठप होने की शिकायत की है। जीमेल ठप होने के बाद यूजर्स को 500 का एरर मैसेज मिला है। 
हालांकि, गूगल की सभी सेवाएं करीब एक घंटे ठप रहने के बाद अब शुरू हो गई हैं। जीमेल में भी अब लॉगिन होने लगा है। गूगल ड्राइव के साथ डॉक्स भी काम करने लगे हैं। 
डाउनडिटेक्टर पर गूगल की सर्विसेज में दिक्कत आने के बाद 68 फीसदी लोगों ने लॉगिन की शिकायत की हैं, वहीं 8 फीसदी लोगों ने ई-मेल ना मिलने की शिकायत की है।
कई यूजर्स ने अकाउंट लॉग-आउट होने की शिकायत की है, हालांकि यूट्यूब की सेवा अब चालू हो गई है।

Post a Comment

0 Comments