विज्ञापन के लिए संपर्क

कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को शिक्षण कल से

कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को शिक्षण कल से

मऊ : कोरोना की वैक्सीन लिए स्वास्थ्य विभाग अब पूरी तैयारी कर चुका है। वैक्सीन लगाने के लिए गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में प्रथम चरण में जिला स्तरीय और नगर की टीम को प्रशिक्षित किया जाएगा। सीएचसी कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा, इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि अभी ब्लाकवार प्रशिक्षण का दिन नहीं निर्धारित हो सका है।

सीएमओ डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि कोविड की वैक्सीन के लिए जनपद में पूरी तैयारी कर ली गई है। जिले में प्रथम चरण में सरकारी और निजी चिकित्सालय में कार्यरत तकनीकी और गैर तकनीकी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रथम चरण में करीब सात हजार लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमओ कार्यालय के पास वैक्सीन को रखने के लिए विशेष कमरे भी बनाए जा चुके हैं। गुरुवार को प्रशिक्षण के पहले चरण में कार्यालय में जिले और नगर की टीम को वैक्सीन को लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में सभी सीएचसीकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। हालांकि अभी इसके लिए दिन निर्धारित नहीं किया गया है। वैक्सीनेशन कराने वाले सभी कर्मियों का कोविन पोर्टल पर नाम व पता दर्ज रहेगा। बताया कि कोविड के टीकारकरण को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के लिए तीन कमरे बनाए गए हैं जिसमें वेटिग, वैक्सीनेशन और आबजर्वेशन रूम होगा। पहले वाले कमरे में जिसकों टीका लगना होगा उसको बैठाया जाएगा, जबकि दूसरे कक्ष में टीकाकरण होगा और इसके बाद तीस मिनट तक टीका लगने वाले का करीब तीस मिनट तक इसी में रखा जाएगा। कोई परेशानी होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों निगरानी में रखा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments