विज्ञापन के लिए संपर्क

विधायक मुख्तार अंसारी को कोर्ट से मिली राहत

विधायक मुख्तार अंसारी को कोर्ट से मिली राहत
तीन मामलों में किए गए बरी
मऊ: सदर के बाहुबली विधायक माफिया डान मुख़्तार अंसारी को बड़ी राहत मिली है। सबूतों के आभाव में एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने तीन मामलों में माफिया मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया है। 
जिन तीन मामलों में मुख़्तार अंसारी को बरी किया गया है, उनमें से एक 28 अप्रैल 2003 का है। उस वक्‍त लखनऊ के तत्‍कालीन जेलर एसके अवस्थी ने अंसारी के खिलाफ आलमबाग थाने मे एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में मुख्तार पर जेलर से गाली गलौज करते हुए पिस्तौल तानने का आरोप था।
इसके अलावा 1999 में तत्कालीन डीआईजी (जेल) एसपी सिंह पुंढीर ने कृष्णा नगर थाने में मुख़्तार अंसारी के खिलाफ धमकाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत हजरतगंज कोतवाली में भी एक मामला दर्ज हुआ था। इन सभी मामलों में साक्ष्यों के आभाव में मुख़्तार को बरी कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments