विज्ञापन के लिए संपर्क

आयुष्मान कार्ड के अभाव में दर-दर भटक रहें गरीब

आयुष्मान कार्ड के अभाव में दर-दर भटक रहें गरीब

गोल्डेन कार्ड तो बनाया जा रहा लेकिन वंचितों की तरफ नहीं दिया जा ध्यान

मऊ :- जनपद में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड तो जोशो-खरोश के साथ बनाया जा रहा हैं। लेकिन शासन--प्रशासन का ध्यान आयुष्मान कार्ड से वंचितों की तरफ नहीं जा रहा हैं। इसके चलते जिले के लगभग 5,000 परिवार अभी भी प्रधानमंत्री की इस बहुप्रतिक्षित हेल्थ योजना से वंचित हैं। इसके बाबत सरकार के मंत्री व विधायक सुध नहीं ले रहें हैं। जिससे गरीबों को इलाज में काफी दिक्कत उठानी पड़ रहीं हैं। 
2011 की गणना के आधार पर वह भी बिना जांच के बनाए गए आयुष्मान कार्ड में अमीरों का एक बड़ा वर्ग शामिल हो गया। जबकि बहुत से गरीब-अतिगरीब इससे वंचित रह गए।

Post a Comment

0 Comments