विज्ञापन के लिए संपर्क

नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

मऊ:- प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग श्री मुकेश कुमार मेश्राम नोडल अधिकारी जनपद मऊ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी को मिलकर कार्य करना चाहिए तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित है उसको गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप सभी अधिकारी एवं कर्मचारी की है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही ना करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछली बार निरीक्षण में पाया गया कि बस स्टेशन बनाते समय पुरानी पत्थरों का उपयोग किया गया था ऐसी किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उक्त अवसर पर बताया गया कि किसानों के लिए जो भी योजनाएं संचालित हैं योजनाओं को फील्ड में अच्छे ढंग से क्रियान्वयन करें। उन्होंने बताया कि जितने भी ध्यान क्रय केंद्र है उनकी स्थिति सही नहीं है मानक के अनुसार कोई भी धान क्रय केंद्र सक्रिय नहीं है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न करें। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जितने किसानों का धान क्रय किया जाता है उनके भुगतान में देरी न करे तथा जो भी किसान धान क्रय केंद्र पर धान लेकर आता है उसका धान अवश्य क्रय करे, बेवजह किसी भी किसान को परेशान न करे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसानों के प्रति जो भी योजनाएं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित है उसको लोगो तक अवश्य पहुचाये इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न करे। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी द्वारा विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहाना के अंतर्गत ग्राम सभा चालीसवाँ में धान क्रय केंद्र एवं ग्राम सभा सरवा में अस्थायी गौवंस स्थल का निरीक्षण किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, ड़ी0एफ0ओ0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments