विज्ञापन के लिए संपर्क

दो बाइक सवारों की आपस में हुई भिड़ंत

दो बाइक सवारों की आपस में हुई भिड़ंत

संविदा कर्मी की मौके पर हुई मौत, दूसरे की हालत गम्भीर

मऊ: सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पलिगढ़ गांव के पास शुक्रवार को दो बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में संविदा वन कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतक कर्मचारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वन कर्मचारी राजन चौहान 22 पुत्र महेंद्र चौहान रानीपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के रहने वाले थे। राजन वन विभाग में संविदा पर नौकरी करते थे। सुबह दस बजे के करीब बाइक से बाजार जाते समय पलिगढ़ गांव के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में राजन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवाल रानीपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी दीपक राजथर 22 पुत्र बालगोविंद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक को जिला अस्पताल में भर्ती और राजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजन की मौत की खबर सुनकर परिवार और गांव में मातम छा गया। 

Post a Comment

0 Comments