सड़क दुर्घटना में एक की मौत
मऊ: मधुबन थाना क्षेत्र के बौला पुलिस पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उपस्थित लोगों घायल को उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।45 वर्षीय संजय कुमार पुत्र स्व.अवधेश प्रसाद किसी कार्य वश मधुबन जा रहा था कि जैसे ही वह बौला पुल के समीप पहुँचा कि अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गया । जिससे उसे गंभीर चोटें आईं । उपस्थित लोगों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर मंडाव में भर्ती कराया । जिसकी जनपद मुख्यालय इलाज के दौरान मौत हो गई । मौत की सूचना मिलतें ही परिजनों में कोहरा मच गया । इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी रहीं ।
0 Comments