विज्ञापन के लिए संपर्क

जनपदस्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जनपदस्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 
मऊ:- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद मऊ के तत्वावधान में जनपद स्तरीय दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को डा0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, मऊ में षुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ माननीय विधायक घोसी श्री विजय राजभर, जी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के  प्रथम दिवस को  बालक/बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, वालीबाल एवं कबड्डी की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आज हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम प्रकार हैं-
एथलेटिक्स- बालक वर्ग- 100 मी0 दौड़  में  संगम साहनी, वि0ख0दोहरीघाट- प्रथम एवं अजय भारद्वाज, वि0ख0 परदहा,- द्वितीय, आकर्शित राय, वि0ख0 परदहाॅं- तृतीय। 400 मी0 दौड़ में अविनाष यादव वि0ख0रतनपुरा-प्रथम, एवं  राजेन्द्र यादव,वि0ख0फतहपुर मण्डाव- द्वितीय एवं निर्भय यादव, वि0ख0फतहपुर मण्डाव- तृतीय। 800 मी0 में राकेष यादव, वि0ख0परदहाॅं-प्रथम, एवं राजेष यादव वि0ख0 फतहपुर मण्डाव-द्वितीय, कपिलदेव, वि0ख0 रतनपुरा,- तृतीय।  1500 मी0 में सुषील कुमार यादव, वि0ख0परदहाॅं- प्रथम एवं सुधाकर यादव, वि0ख0रानीपुर- द्वितीय, गुलषन, वि0ख0 रतनपुरा,-तृतीय। 3000 मी0 में सुषील कुमार यादव, वि.ख. परदहाॅं- प्रथम एवं राजपाल राजभर, वि0ख0रतनपुरा,- द्वितीय, अनीस यादव, वि0ख0फ0म0-तृतीय
एथलेटिक्स-बालिका वर्ग- 100 मी0 मे रानी यादव, वि0ख0कोपागंज, प्रथम, एंवं षारदा भारद्वाज वि0ख0रानीपुर- द्वितीय, एवं षषिकला, वि0ख0रानीपुर-तृतीय। 400 मी0 में रानी यादव, वि0ख0 कोपागंज-प्रथम एवं षषिकला, वि0ख0 रानीपुर, द्वितीय, एवं  निधि यादव, वि0ख0 दोहरीघाट-तृतीय। 800 मी में अंषिका यादव, वि0ख0 दोहरीघाट- प्रथम, निषा चैहान, वि0ख0 कोपागंज-द्वितीय एवं सुप्रिया चैहान, वि0ख0 परदहाॅं- तृतीय। 1500 मी0 में वसुन्धरा, वि0.ख0 कोपागंज- प्रथम, निषा चैहान, वि0ख0 कोपागंज- द्वितीय एवं खूषबू गौड़ वि0 ख0 दोहरीघाट- तृतीय।
उपरोक्त विजयी प्रतिभागियों को माननीय विधायक श्री विजय राजभर, एवं राघवेन्द्र राय षर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुकेष सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी, ओेमेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव, उ0प्र0 हाॅंकी, आषीश राय (मा0मुख्यमंत्री से सम्मानित किसान) अवनीष राय, सचिव, जिला कबड्डी संघ, मऊ, अम्बुज दूबे सचिव, जिला वालीबाल संघ, मऊ, नरेन्द्र तिवारी, ओमप्रकाष मिश्रा, षिवगोविन्द राय (कार्यक्रम प्रभारी)  सुरेन्द्र, क्षे0यु0क0 अधिकारी, सर्वेष सिंह, षिवमोहन सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
अन्त में श्री कृश्ण मोहन पाठक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, मऊ द्वारा इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि,गणमान्य नागरिकों खिलाडियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।  
कल दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को भारोत्तोलन एवं कुष्ती प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी जायेंगी।

Post a Comment

0 Comments