विज्ञापन के लिए संपर्क

थारू बस्ती के बच्चों के होठों पर फैली मुस्कान

थारू बस्ती के बच्चों के होठों पर फैली मुस्कान

-समाजसेवी शिक्षकों ने वितरित किये सौ स्वेटर, लगेगा योग शिविर।

मऊ : अपनी अदम्य जीजिविषा और परिश्रम के दम पर प्राथमिक शिक्षा में जनपद को आदर्श माडल स्कूल देने के लिए राष्ट्रपति व प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित शिक्षक रविवार को मुख्यालय से सटी थारू बस्ती में थे। गलन भरी ठंड के बीच सुविधाओं से वंचित बस्ती में उन्होंने सौ बच्चों को नये स्वेटर वितरित किया। समाजसेवी शिक्षक सतीश सिंह के साथ श्रीमती प्रेमलता सिंह व अंजनी कुमार सिंह ने कार्यक्रम के उपरांत भ्रमण कर बस्ती का हाल देखा।
सतीश सिंह ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित इस बस्ती में कोशिश के प्रयास से सार्थक बदलाव हुआ है पर सर्वांगीण विकास के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। श्री सिंह ने साफ-सफाई और स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरूक करते हुए प्रत्येक रविवार को योग शिविर आरंभ करने पर बल दिया। श्रीमती प्रेमलता सिंह ने युवाओं को स्व रोजगार तथा अंजनी कुमार सिंह ने कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। व्यवस्थापक पुरुषार्थ सिंह ने जनजातीय समाज की समस्या बताने के साथ आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस दौरान मदन, श्रवण, शैलेंद्र, मनोज, रुबीना आदि सक्रिय सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments