विज्ञापन के लिए संपर्क

राजस्व टीम ने ताल को अवैध कब्जे से कराया मुक्त

राजस्व टीम ने ताल को अवैध कब्जे से कराया मुक्त
अवैध कब्जेदारों में मचा हडकंप
मऊ: उपजिलाधिकारी सीएल सोनकर के नेतृत्व में राजस्व टीम ने शुक्रवार को टेघना गांव पहुंचकर ताल को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर ग्राम प्रधान संतोष सिंह को सुपुर्द करने के साथ उसकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी। घोसी तहसील क्षेत्र के टेघना गांव स्थित 16.31 हेक्टेयर ताल के कुछ भाग पर गलत नामांतरण कराकर अपने नाम दर्ज करा लिया था। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान संतोष सिंह द्वारा तहसील में वाद दाखिल किया था। इसको लेकर 13 जून 2016 को तत्कालीन एसडीएम ने नामांतरण को खारिज कर ताल दर्ज करने का आदेश दिया। 
इसे लेकर जितेंद्र सिंह आदि ने एसडीएम न्यायालय में अपील किया।जिसके क्रम में तत्कालीन एसडीएम ने स्थगन दे दिया था।
सुनवाई के बाद 24 जुलाई 2020 को एसडीएम आशुतोष राय ने ताल पर नामांतरण को लेकर 15 दिसंबर 2017 के आदेश को निरस्त कर ताल दर्ज करने का आदेश दिया था। एसडीएम सीएल सोनकर ने नायब तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी, हल्का लेखपाल अगस्त राजभर के साथ पहुंचकर छह एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर ग्राम प्रधान संतोष सिंह को कब्जा दिला कर सुपुर्दगी में दिया। इसके चलते अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मची रही।

Post a Comment

0 Comments