विज्ञापन के लिए संपर्क

बाल कल्याण समिति ने भूले-बिसरे बालक व बालिका को पहुंचाया घर

बाल कल्याण समिति ने भूले-बिसरे बालक व बालिका को पहुंचाया घर
मिशन शक्ति के तहत किशोरियों को दिए गए टिप्स
मऊ:  यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई मिशन शक्ति एवं महिला जागरूकता के संदर्भ में चलाए जा रहें कार्यक्रम के अंतर्गत जहां नारी शक्ति को एक पहचान दी जा रहीं हैं। वहीं बाल कल्याण समिति ने भूली-बिसरी व मन्द बुद्धि की बालिका एवं 7 वर्षीय मन्द बुद्धि के बालक को उनके घर पहुंचाने का कार्य किया गया। 
बाल कल्याण समिति की सदस्य व मजिस्ट्रेट विनीता पांडेय ने बारात जाने के दौरान भटक जाने के कारण सात वर्षीय बालक एवं बलिया जनपद की एक बालिका जो रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए मिली थी। इन दोनों को अध्यक्ष शिवकुमार एवं विनीता पांडेय ने उनके घर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उधर, मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग एवं इन्हरव्हील क्लब के तत्वावधान में 500 लड़कियों की काउंसिलिंग की गई। जिसमें क्लब के अध्यक्ष डॉ रुचिका अग्रवाल, सदस्य डॉ नम्रता श्रीवास्तव, डॉ कुसुम वर्मा, मीना अग्रवाल, पूनम गुप्ता, नूपुर अग्रवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
इस दौरान महिलाओं को बताया गया कि वे किसी तरह के उत्पीड़न, डर व भय से न घबराएं। कोई बीमारी भी हो तो उसको स्पष्ट रूप से बताएं। सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments