विज्ञापन के लिए संपर्क

बिना काम हुआ भुगतान तो लगेगा गैंगस्टर- मुख्य विकास अधिकारी

बिना काम हुआ भुगतान तो लगेगा गैंगस्टर- मुख्य विकास अधिकारी 

मऊ:- प्रमुख सचिव, सांस्कृति एवं पर्यटन विभाग उ0प्र0 श्री मुकेश कुमार मेश्राम नोडल अधिकारी जनपद मऊ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा की अध्यक्षता में उ0प्र0 सरकार द्वारा निराश्रित गोवंश संरक्षण की बैठक मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी ए0डी0ओ0 पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये कि दिनांक 05 दिसम्बर 2020 से 27 दिसम्बर 2020 तक जो भी भुगतान ग्राम पंचायतों में हुआ है उसका बैंक विवरण जल्द से जल्द उपलब्ध करायें साथ ही साथ समस्त ग्राम पंचायतों में यह सुश्चित करें कि ग्राम पंचायतों में बिना कार्य कराये ही भुगतान करा दिया गया है।
 ऐसे कार्यो का सत्यापन कर अपनी आख्या प्रस्तुत करें जिसकी शत्प्रतिशत सत्यता का पता चल सके अन्यथा जांच के दौरान कमियां मिलने पर खण्ड विकास अधिकारी, ए0डी0ओ0 पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक तथा संबंधित लेखाकार सहित पूर्व ग्राम प्रधान को दोषि मानते हुए गैंगेस्टर एक्ट की तहत सुसंगत धाराओं में संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करायी जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं की होगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त गोआश्रय स्थलों के चार दीवारियों की मजबूती में किसी प्रकार की कमी न करें, जिससे कि बाहरी जानवर अन्दर आ जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि गोआश्रय स्थल संबंधित ग्राम पंचायतों में चारागाहों की भूमि यदि ग्रामीणों द्वारा कब्जा किया गया है तो उसे तत्काल खाली कराकर उसमें नेपियर घास लगवाये जो पशुओं के चारा के काम आ सके। उन्होनें कहा कि गोआश्रय स्थलों की नियमित साफ-सफाई कराते रहें जांच के दौरान गन्दगी पायी जाती है तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments