विज्ञापन के लिए संपर्क

ग्रामीणों ने की भटिया को नगर पंचायत में शामिल कराने की मांग

ग्रामीणों ने की भटिया को नगर पंचायत में शामिल कराने की मांग
वन मंत्री दारा सिंह को सौंपा ज्ञापन
मऊ: दुबारी से सटे सीमावर्ती गांव भटिया को नगर पंचायत दुबारी में शामिल कराने की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक तथा वन मंत्री दारा सिंह चौहान को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि भटिया गांव को दुबारी नगर पंचायत में शामिल किया जाए। वन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को नगर पंचायत के मानक के सापेक्ष भटिया को नगर पंचायत दुबारी में शामिल करने के निर्देश दिए जाने के बाद ग्रामीणों में विकास की उम्मीद जगी है। दुबारी ग्राम सभा, बैंक, पुलिस चौकी, स्कूल सहित नगर पंचायत के विभिन्न मानकों को पूर्ण कर रहा है। इसी क्रम में दुबारी आंशिक, लक्ष्मीपुर, चक अनिरूद्ध भारती, मोलनापुर (मैनपरवा), देवपुरा देवसीपुर, उत्तर दिशा में सिंचाई विभाग का बंधा, दक्षिण में खरगीपुर हरिजन बस्ती, दुबारी, विग्रहपुर, पश्चिम टमठा इस्लामिया बस्ती, पूरब में विशेन दुबारी, भानपुर, गोबरही सहित 14 राजस्व गांवों को शासन के निर्देश के बाद नगर पंचायत बनाने के लिए आपत्ति आमंत्रित किया गया। इसके बाद सीमावर्ती गांव भटिया को भी नगर पंचायत में शामिल किए जाने के लिए ग्रामीण मुखर हो गए हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में पवन पांडेय, सुजीत कुमार, आशनरायन पांडेय, सुभाष हजाम, मैनेजर गोड़, विजय शंकर पांडेय, विनय कुमार पांडेय, बृजेश कुमार आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments