मिक्सोपैथी के खिलाफ सड़क पर उतरा आईएमए
कहा, खिचड़ी मेडिकल कॉलेज को हटाए सरकार*
मऊ: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मिक्सोपैथी के खिलाफ मंगलवार को सड़क पर उतर आया। यहां आईएमए अध्यक्ष डॉ. पीएल गुप्ता के नेतृत्व में आईएमए सदस्य जिला अस्पताल परिसर पहुंचे। जहां केंद्र सरकार द्वारा खिचड़ी मेडिकल शिक्षा को लेकर नारेबाजी करते हुए इसे जनहित में हटाने की मांग की। डॉक्टरों ने दो घंटे तक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अस्पताल में जमे रहे। इस दौरान दो घंटे तक ओपीडी नहीं चलने से निजी अस्पताल पहुंचे कई मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 
मंगलवार की दोपहर 12 बजे आईएमए अध्यक्ष डॉ. पीएल गुप्ता तथा सचिव डॉ. सीएस साहनी के नेतृत्व में 40 से ज्यादा चिकित्सक जुलूस के रूप में जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए।
जहां पूर्व से नियोजित विरोध कार्यक्रम के तहत दो घंटे तक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए खिचड़ी मेडिकल व्यवस्था को हटाने को लेकर नारेबाजी की। 
इस दौरान डॉक्टरों ने अपनी पैथी-अपना इलाज, मिक्सोपैथ मत करो सरकार, जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं चलेगा आदि लिखे स्लोगन भरे पोस्टरों से अपना विरोध जताया। विरोध प्रर्दशन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. पीएल गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन चिकित्सा शिक्षा में मिक्सोपैथी का विरोध करता है।
प्रत्येक बीमारी का इलाज आधुनिक तरीके से किया जाता है। माडर्न मेडिसिन पूरी तरह से रिसर्च पर आधारित ज्ञान है। वहीं सचिव डॉ. सीएस साहनी ने कहा कि सरकार को डाक्टरों की संख्या बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिए।
ताकि भविष्य में योग्य और कुशल चिकित्सक समाज को मिल सकें। आईएमए मिक्सोपैथी का पूर्ण विरोध करता है। इस प्रकार की अपरिपक्व शिक्षा से चिकित्सकों का स्तर नीचे गिर जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. एसके सिंह, डॉ. डीएन राय, डॉ. एके रंजन, डॉ. संजय सिंह, डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. एसएन राय, डॉ. एसएन प्रसाद, डॉ. जयनाथ सिंह, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. आई मजहर, डॉ.भूपेश गुप्ता, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ.एपी गुप्ता, डॉ.बीबी सिंह, डॉ. आरआर चौहान आदि चिकित्सक शामिल रहे।
 

 
   
 
 
 
 
0 Comments