विज्ञापन के लिए संपर्क

बिजली चोरी के आरोप में 10 पर मुकदमा


बिजली चोरी के आरोप में 10 पर मुकदमा 

सूरजपुर (मऊ) : विद्युत बिलों को न जमा कराने को लेकर उपकेंद्र सूरजपुर क्षेत्र के रसूलपुर, कोल्हुआ खास व सिकड़ीकोल गांव में घर-घर सघन चेकिग अभियान चलाया गया। इसमें 10 लोगों को चोरी करते हुए पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रवर्तन दल व विद्युत विभाग की टीम को सघन चेकिग करते देख गांवों में अफरा-तफरी मच गई।


अवर अभियंता प्रवर्तन दल श्यामअवध, प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल हरेंद्र यादव, विद्युत उपखंड अधिकारी दोहरीघाट सुनील कुमार पाल व अवर अभियंता रोहित मौर्य की टीम को देखते ही विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मचा गया। उपकेंद्र सूरजपुर क्षेत्र के रसूलपुर गांव में प्रवर्तन दल व विद्युत विभाग की टीम घर-घर सघन चेकिग अभियान शुरू किया। रसूूलपुर गांव में विनोद कुमार सोनकर, इंद्रासन यादव, जयराम यादव, कन्हैया सोनकर, राजवीर, सुरेंद्र सोनकर, लीला देवी व कमलेश यादव को प्रवर्तन दल ने सभी लोगों को एक किलो वाट की घरेलू विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। वहीं वासुनगर कोल्हुआ खास में शिवदेनी ऊर्फ साधू को दो किलो वाट का व्यावसायिक विद्युत चोरी करते पकड़ा। सिकड़ीकोल गांव में नीरज कुमार सिंह एक किलोवाट व्यावसायिक विद्युत चोरी करते पकड़े गए।

Post a Comment

0 Comments