विज्ञापन के लिए संपर्क

यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान

यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान
3 फरवरी से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
परीक्षा में 50-50 प्रतिशत अंक आंतरिक व बाह्य परीक्षक देंगें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 3 से 22 फरवरी 2021 तक दो चरणों में कराई जाएंगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि पहले चरण में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 से 12 फरवरी 2021 तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मंडल में कराई जायेंगी।

इसके बाद 13 फरवरी से 22 फरवरी तक दूसरे चरण की परीक्षाएं होंगी। इस चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होगी।
उन्होंने आगे कहा कि प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से द्वारा दी जायेंगी।


*प्रायोगिक परीक्षा में इस प्रकार दिए जायेंगें मार्क्स*

इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक विषयों में स्टूडेंट्स को मार्क दो परीक्षकों द्वारा दिया जायेगा। प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए निर्धारित पूर्णांक में से पचास प्रतिशत अंक आंतरिक परीक्षक द्वारा जबकि 50 फीसदी मार्क्स बाह्य परीक्षक द्वारा दिया जाएगा। इसी प्रकार जो परीक्षार्थी प्राइवेट है उन्हें आन्तरिक मूल्यांकन व्यवस्था के तहत प्रयोगात्मक परीक्षा में 50 फीसदी अंक उस स्कूल के परीक्षाक देंगें जहां उनका प्रयोगात्मक परीक्षा का केंद्र तय किया गया है। जबकि 50 फीसदी मार्क्स बाह्य परीक्षाक द्वारा दिया जाएगा।
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पिछले साल की तरह विद्यालय स्तर पर आन्तरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर कराई जाएगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा मे शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments