विज्ञापन के लिए संपर्क

15 फरवरी तक जारी होगी अधिसूचना, जानिए कब होगा मतदान

15 फरवरी तक जारी होगी अधिसूचना, जानिए कब होगा मतदान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (UP Panchayat Election) की अधिसूचना 15 फरवरी तक जारी हो जाएगी. इतना ही नहीं पंचायत चुनाव मार्च के अंतिम सफ्ताह और अप्रैल के पहले हफ्ते तक संपन्न हो जाएंगे. यह जानकारी पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने दी. बरेली पहुंचे पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न हो जायेंगे. इसके बाद मई तक जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लाक प्रमुखों की भी चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
बरेली सर्किट हाउस में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के साथ बरेली और आंवला जिले के बीजेपी भाजपा नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मार्च के अंत या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में ग्राम पंचायत के चुनाव सम्पन्न करवा लिए जाएंगे. इसके बाद क्षेत्र पंचायत और फिर जिला पंचायत का चुनाव कराया जाएगा। मई में त्रिस्तरीय चुनाव सम्पन्न हो जायेंगे.

Post a Comment

0 Comments