विज्ञापन के लिए संपर्क

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए 5 बातें

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए 5 बातें

लखनऊ:- यूपी में पंचायत चुनाव का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता हैं। क्यों की राज्य चुनाव आयोग और पंचायती राज्य विभाग ने चुनाव की तैयारियों को करीब करीब पूरा कर लिया हैं। इसी बिच यूपी पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ा फैसला हुआ हैं। खबर के मुताबिक पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की डयूटी को लेकर काम शुरू हो गया है। इसके लिए कर्मचारियों के फोटो और नाम की सूचि मांगी जा रही हैं। साथ ही साथ यूपी पंचायत चुनाव के लिए मतपत्र लेने जाने वाले कर्मचारी की स्वास्थ्य जांच की जा रही हैं। बता दें की कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाने से पहले प्रशासन कोरोना टेस्ट करवा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही सभी की रवानगी होगी। इसकी तैयारी तेजी के साथ हो रही हैं। वहीं 22 जनवरी को चुनाव आयोग के द्वारा वोटर लिस्ट भी जारी कर दिया जायेगा। वोटर लिस्ट जारी होने के बाद पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता हैं। ऐसी खबर आ रही हैं की यूपी में 31 मार्च से पहले ग्राम पंचायत, क्षेत्रपंचायत, प्रधान जिला पंचायत के चुनाव चरणबद्ध तरीके से एक साथ करा लिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments