विज्ञापन के लिए संपर्क

नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को दिलायी गयी पद व गोपनीयता की शपथ


नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को दिलायी गयी पद व गोपनीयता की शपथ


मऊ : तहसील सदर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शनिवार को अधिवक्ता भवन में आयोजित समारोह में एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रभुनाथ सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


शपथ लेने वालों मे अध्यक्ष पद पर अखिलानंद सिंह, उपाध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार गिरी और मंत्री पद पर शैलेंद्र राय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया। सहमंत्री प्रशासन हरिओम श्रीवास्तव, सहमंत्री पुस्तकालय पर सोमनाथ सिंह तथा कोषाध्यक्ष पर राजीव कुमार पांडेय ने शपथ लिया। वहीं वरिष्ठ सदस्य कार्यकारी पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, बालमुकुंद सिंह तथा सतीश कुमार सिंह और कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पर लल्लन राम, राजेश कुमार पांडेय और सुनील कुमार राम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया। इस दौरान एसडीएम सदर निरंकार सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि वर्तमान पदाधिकारी भी पूर्व के पदाधिकारियों की भांति न्यायिक कार्यों मे सहयोग करते रहेंगे। नगरपालिका चेयरमैन मुहम्मद तैय्यब पालिकी ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। साथ ही सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन के लिए एल्डर कमेटी और अधिवक्ताओं को बधाई दी। कहा कि वादकारी विचौलियों के झांसा में न आकर सीधे अधिवक्ताओं से संपर्क करें। ताकि उन्हें जल्द न्याय मिल सके। कार्यक्रम में चकबंदी अधिकारी राजीव सिंह, सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र राय, महामंत्री अरविद तिवारी, हरिद्वार राय, ईश्वर चंद त्रिपाठी, बद्रीनाथ सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष शमसुल हसन, तहसील मुहम्मदाबाद बार के अध्यक्ष खालिद जमाल खां, विद्यानिधि उपाध्याय, अजीत लाल श्रीवास्तव, सत्यनारायण सिंह आदि थे।

Post a Comment

0 Comments