विज्ञापन के लिए संपर्क

कोरोना के खिलाफ जंग की दूसरी चरण की शुरुआत 22 जनवरी से


कोरोना के खिलाफ जंग की दूसरी चरण की शुरुआत 22 जनवरी से


मऊ:- कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत 22 जनवरी को होगी। इस बार तीन दिनों तक 22 जनवरी, 28 जनवरी व 29 जनवरी को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों संग बैठक कर इस संबंध में निर्देश दिए। कहा कि पहले चरण की तरह से ही नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के दौरान 66 प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन के लक्ष्य की प्राप्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग दूसरे चरण के दौरान होने वाले टीकाकरण को लेकर काफी उत्साहित है। शासन द्वारा जारीगाइड लाइन के अनुसार दूसरे चरण में 22 जनवरी, 28 जनवरी व 29 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। पहले की तरह ही इस बार भी टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लिया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने जिले के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को टीकाकरण को लेकर सख्त निर्देश जारी किया। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण का अभियान एक राष्ट्रीय अभियान है। प्रथम चरण के दौरान 66 प्रतिशत वैक्सीनेशन करके मऊ जिला काफी बेहतर स्थिति में रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। वरिष्ठ चिकित्सक डीआईओ डॉ. बृजेश यादव ने बताया कि पहले चरण की ही तरह से दूसरे चरण में भी पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments