विज्ञापन के लिए संपर्क

जिला समन्वयक का वेतन रोकने का निर्देश


जिला समन्वयक का वेतन रोकने का निर्देश 


मऊ : जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने शनिवार को 12.30 बजे जिला पूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला समन्वयक पवन कुमार राय बिना अवकाश अनुपस्थित पाए गए। इस पर उनका एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके अलावा कार्यालय में कार्यलय में साफ-सफाई नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई।


जिलाधिकारी अपने कार्यालय से सीधे जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे। सर्वप्रथम उपस्थिति रजिस्टर को उन्होंने देखा। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक सौरभ सिंह, पूर्ति लिपिक अरविद कुमार, पूर्ति लिपिक आशीष सिंह व चपरासी नारायण यादव अनुपस्थित मिले। उपस्थित कार्मिको द्वारा बताया गया कि पूर्ति निरीक्षक सौरभ सिंह एवं पूर्ति लिपिक अरविद कुमार एक प्रकरण की जांच हेतु क्षेत्र में भेजा गया है तथा पूर्ति लिपिक आशीष सिंह का रोस्टर शनिवार को मुहम्मदाबाद गोहना तहसील का है। पूर्ति निरीक्षक शाजिद शिकोह राजकीय कार्य से लखनऊ गये है एवं नारायण चपरासी गाड़ी के साथ है। इसकी पूष्टि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा की गई। कार्यालय कक्ष के बाहर कूड़ा पडा़ हुआ पाया गया। कार्यालय में फाइलें एवं आलमारियों का रख-रखाव भी ठीक ढंग से नहीं पाया गया। बिजली के तार जहां-तहां बेतरतीब लटके हुए थे। इस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल कार्यालय एवं कार्यालय के बाहर की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। कहा कि यहां जो कमियां मिली है उसको तत्काल ठीक किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments