विज्ञापन के लिए संपर्क

क्षय रोग खोज अभियान में मरीजों की हुई जांच


क्षय रोग खोज अभियान में मरीजों की हुई जांच

मऊ:- दो से 12 जनवरी तक चलने वाले 'सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान' के क्रम में प्रदेश मुख्यालय राज्य स्वास्थ्य भवन के मुख्य फार्मासिस्ट डा. राजेश कुमार सिंह तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एसपी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से वलीदपुर क्षेत्र का भ्रमण किया । मोहम्मदाबाद गोहना में संचालित वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। वृद्धा आश्रम में उपस्थित वृद्धजनों से कुशलक्षेम पूछने के बाद कर्मचारियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। लगभग 25 की संख्या में वृद्धाआश्रम के वृद्धजन आंख से संबंधित बीमारी के बारे में बताएं। इसका अति शीघ्र निदान कराने हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को गंभीरतापूर्वक चिह्नित करना होगा। इस अभियान से टीबी के साथ-साथ एचआइवी तथा कुपोषित बच्चों को भी जोड़ा जाय। जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना टीवी यूनिट क्षेत्र के खैराबाद, वलीदपुर में भ्रमण किया तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीपीटीसी के पीएन सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना से राणा देवेंद्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार पांडेय उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments